गतिमान एक्सप्रेस को सितम्बर से भोपाल तक ले जाने की तैयारी

Fri 25-May-2018 2:54 pm
साढ़े छह घंटे में पूरा होगा दिल्ली से भोपाल का सफ़र; आगरा-झाँसी के बीच भी बढेगी स्पीड

आगरा: 12049/50 हज़रत निजामुद्दीन – झाँसी गतिमान एक्सप्रेस को भोपाल तक ले जाने की कवायद शुरू कर दी गई है| रेलवे ने झाँसी मंडल से भोपाल तक चलाने से लेकर सभी जानकारी मांगी है|

अभी शताब्दी एक्सप्रेस 8:30 घंटे में भोपाल से दिल्ली पहुँचती है और गतिमान को 6:30 घंटे में पहुँचाने की तयारी है| इसके लिए आगरा से झाँसी तक 160 किलोमीटर प्रति घंटे स्पीड से ट्रेन को दोड़ाने के रेलवे ट्रैक की रफ़्तार बढाने का काम चल रहा है|

NCR के महाप्रबंधक एस.सी. चौहान ने गुरुवार को आगरा केंट रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बातचीत में बताया कि अभी आगरा से झाँसी के बीच अधिकतम स्पीड 130 KM प्रति घंटा है| उन्होंने आगे कहा जब तक आगरा तक चलती थी तब तक घाटे में चल रही थी और इसे ग्वालियर तक किया गया तब फुल होने और अब झाँसी तक होने पर वेटिंग रहती है| गतिमान को पिछले दिनों पहले ग्वालियर और उसके बाद झांसी तक विस्तार दिया गया है।

बीना-भोपाल ट्रैक का भी होगा अपग्रेडेशन
रेलवे के सूत्रों के अनुसार बीना-भोपाल के बीच गतिमान को 150-160 KM के रफ़्तार से चलाने के लिए ट्रैक का अपग्रेडेशन करना होगा| अभी इस ट्रैक की अधिकतम स्पीड 120KMH है|

जीएम ने बताया कि मथुरा-पलवल के बीच जल्द ही चौथी लाइन का काम पूरा हो जाएगा। आगरा कैंट तक भी तीसरी लाइन का काम जल्द पूरा कराया जाएगा।

Related Post