रेलवे आरक्षण पर्ची में लिखना होगा आधार नंबर

Sun 27-May-2018 11:25 am
पर्ची में गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से कॉलम दिए गए हैं।

नई दिल्ली: रेलवे ने आरक्षित टिकट लेने के लिए भरी जाने वाली पर्ची में मांगी गई सूचनाओं में बड़ा बदलाव किया है। यात्रियों को नई आरक्षण पर्ची में अब अपना आधार नंबर डालना होगा। इसके लिए पर्ची में अलग से एक कॉलम है। साथ ही गरीब रथ अथवा दूरंतो में बेडरोल लेना या नहीं यह भी आपको पर्ची में आरक्षित टिकट लेते समय ही भरना होगा।

पर्ची में गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से कॉलम दिए गए हैं। उस कॉलम में टिक करने के बाद ही उन्हें शायिका आरक्षण में सुविधा दी जाएगी। उन्हें पंजीकृत चिकित्सक का प्रमाण पत्र भी लगाना होगा।

वरिष्ठ नागरिकों को रियायत की सुविधा चाहिए या नहीं, यह स्पष्ट करना होगा। जिस ट्रेन में यात्री आरक्षित टिकट लेना चाहते हैं और बर्थ उपलब्ध नहीं होने पर वे दूसरी ट्रेन में आरक्षित टिकट चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए कॉलम में विकल्प को टिक करना होगा।

छोटे बच्चों के लिए अगर कोई यात्री पूरी बर्थ लेना चाहता है तो कॉलम में टिक करना होगा। इसके लिए पूरे किराये का भुगतान भी करना होगा।

राजधानी, शताब्दी व दूरंतो एक्सप्रेस में भोजन लेने के लिए 'हां' या 'ना' कॉलम भरना होगा।

Related Post