CBSE 10th Result: आज शाम 4 बजे आएंगे नतीजे

Tue 29-May-2018 10:49 am
छात्र http://cbseresults.nic.in पर और 7738299899 पर एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं।

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 29 मई को शाम चार बजे 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी करेगा।

मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय में स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने खुद ट्वीट कर तारीख का एलान किया है। ट्वीट के मुताबिक, 10वीं के परीक्षा परिणाम मंगलवार शाम चार बजे जारी किए जाएंगे।

CBSE के 10वीं के नतीजे ऐसे करें चेक:

  1. छात्र http://cbseresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर चकते हैं इसके लिए रोल नंबर, स्कूल का कोड और परीक्षा सेंटर का कोड डालना होगा|
  2. छात्रएसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें cbse10 लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा।
  3. IVRS के जरिए फोन नंबर 24300699 (दिल्ली के लिए) और 011–24300699 (दिल्ली से बाहर के लिए) के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं।

कुल 16,38, 428 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी जिनमें से लड़कियों की संख्या 6,71, 103 और लड़कों की संख्या 9,67,325 थी।

Related Post