गुजरात के कच्छ में इंडियन एयरफोर्स का विमान क्रैश

Tue 05-Jun-2018 12:49 pm
इंडियन एयरफोर्स का विमान जगुआर क्रैश हो गया है जिसमे पायलट की मौत

कच्छ: गुजरात में कच्छ के मुंद्रा इलाके में इंडियन एयरफोर्स का विमान जगुआर क्रैश हो गया है। इस हादसे में पायलट संजय चौहान की मौत हो गई। दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह विमान कैसे क्रैश हुआ।

रक्षा प्रवक्ता मनीष ओझा ने बताया, इंडियन एयरफोर्स के विमान जगुआर ने रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान जामनगर से सुबह करीब 10.30 बजे के आसपास उड़ान भरी थी लेकिन थोड़ी ही देर बाद यह क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट संजय चौहान की जान चली गई।

विमान का मलबा कई मीटर की दूरी तक फैल गया। विमान के मलबा गिरने से कई जानवरों के जलकर मरने की खबरें भी हैं।

आपको बता दें कि जगुआर विमान की भारतीय वायुसेना में काफी अहमियत है। यह दुश्मन देश के काफी अंदर तक जाकर हमला करने में बेहद सक्षम विमान माना जाता है। यह दुश्मन के ठिकानों पर कम ऊंचाई से हमले कर सकता है।