एपल 1 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप का आंकड़ा छूने के करीब

Wed 06-Jun-2018 11:07 am
13 डिजिट और 12 जीरो वाली पहली कंपनी बनेगी. भारतीय मुद्रा में एपल का मार्केट कैप 67 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा

कैलिफोर्निया. एक ट्रिलियन यानी 1000 अरब डॉलर का मार्केट कैप रखने वाली दुनिया में अभी कोई भी कंपनी नहीं है। एपल जल्दी इस आंकड़े को छूने वाली पहली कंपनी बन सकती है|

अमेजन, अल्फाबेट और माइक्रोसॉफ्ट और अभी एपल से पीछे हैं। भारतीय मुद्रा में एपल का एक ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप 67 लाख करोड़ रुपए के करीब होगा। यानी भारत की कुल अर्थव्यवस्था का 42%।

एपल के रेवेन्यू में 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी आईफोन की

एपल के 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की बड़ी वजह आईफोन है। 2007 में कंपनी ने जहां सिर्फ 14 लाख आईफोन बेचे, 2017 में इसका आंकड़ा बढ़कर 21 करोड़ से ज्यादा हो गया। एपल के कुल रेवेन्यू में 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी आईफोन की ही रहती है। 2017 में कंपनी का कुल रेवेन्यू 229 अरब डॉलर था।

1 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा छूने पर भारतीय मुद्रा में एपल का मार्केट कैप 67 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा
ऐसा होने पर एपल का मार्केट कैप भारत की 2.4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का 46% होगा
सऊदी अरब की कंपनी अरामको पब्लिक इश्यू निकालेगी, इसके बाद सिर्फ वही एपल को पार कर सकती है

रेवेन्यू ग्रोथ 10 फीसदी से ज्यादा हुई तो मार्केट कैप बढ़ेगा
अभी एपल की वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस चल रही है। सितंबर में एपल का सालाना इवेंट होगा। आईफोन के अगले वर्जन के बाद अगर रेवेन्यू ग्रोथ 10 प्रतिशत से ज्यादा चली गई तो कंपनी साल के आखिरी तक एक ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर जाएगी। 2017 में एपल की ग्रोथ रेट 6.3% रही थी।

Related Post