विधानसभा चुनाव 2018 - एग्जिट पोल के नतीजे

Sat 08-Dec-2018 11:52 am
मध्यप्रदेश में कांटे की टक्कर तो तो राजस्थान में कांग्रेस और छत्तीसगढ़ में भाजपा वापिस आने के आसार

नई दिल्ली: कल विधानसभा 2018 के चुनाव संपन हो गये, और सभी न्यूज़ चैनलों ने एग्जिट पोल का प्रदर्शन करना भी शुरू कर दिया है|

इन चुनावों को भाजपा और कांग्रेस के लिए 2019 के सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा है| किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी यह तो मंगलवार 11 दिसम्बर को पता चलेगा|

लेकिन अधिकतर न्यूज़ चेनल और समाचार पत्रों के अनुसार केवल राजस्थान में कांग्रेस और तेलंगाना में टीआरएस को स्पष्ट बहुमत के संकेत हैं और अन्य राज्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, और मिजोरम में कांटे की टक्कर नज़र आ रही है|

देखिये आपके राज्य में किसकी सरकार आ सकती है

मध्यप्रदेश (कुल सीट – 230, बहुमत के लिए – 116)
मध्यप्रदेश में ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। लेकिन आजतक -एक्सिस माय इंडिया के पोल में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं टाइम्स नाउ, भाजपा की सरकार चौथी बार बनती दिखा रहा है।

सर्वे एजेंसी भाजपा कांग्रेस अन्य
आजतक-एक्सिस माय इंडिया 102-120 104-122 4-11
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स 126 89 15
रिपब्लिक- सी वोटर 90-106 110-126 6-22
एबीपी-सीएसडीएस 94 126 00
जन की बात 118 105 7
एमपी-नेता 106 112 12
न्यूज 24-पेस मीडिया 98-108 110-120 12


छत्तीसगढ़
(कुल सीट – 90, बहुमत के लिए – 46)
छत्तीसगढ़ में पांच में से तीन एग्जिट पोल में रमन सिंह पिछड़ते दिख रहे हैं। टाइम्स नाउ-सीएनएक्स ने 46 सीट के साथ भाजपा को स्पष्ट बहुमत दिया है। वहीं रिपब्लिक टीवी ने भाजपा को 44 सीट दी हैं। एबीपी और न्यूज 24 के पोल की मानें तो कांग्रेस सरकार बना लेगी।

सर्वे एजेंसी भाजपा कांग्रेस जेसीसी-बसपा अन्य
आजतक-एक्सिस माय इंडिया 21-41 55-65 - 4-8
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स 46 35 7 2
रिपब्लिक- जन की बात 44 40 - 6
न्यूज 24-पेस मीडिया 38 48 04 02
एबीपी-सीएसडीएस 39 46   05


राजस्थान
(कुल सीट – 200, बहुमत के लिए – 101)
राजस्थान में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस का पिछले 25 सालों का रिकॉर्ड बरकरार रहता दिखाई दे रहा है। सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है

सर्वे एजेंसी भाजपा कांग्रेस अन्य
आजतक-एक्सिस माय इंडिया 63 130 06
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स 85 105 09
रिपब्लिक-सी वोटर 60 137 02
रिपब्लिक-जन की बात 93 91 15
एबीपी-सीएसडीएस 83 101 15


तेलंगाना
(कुल सीट – 119, बहुमत के लिए – 60)
तेलंगाना में लगता है केसीआर की जान बच गई है। कम से कम एग्जिट पोल तो इसी ओर इशारा कर रहे हैं। टीआरएस को 2014 में 63 सीटें मिली थीं। इस बार टाइम्स नाउ, केसीआर की पार्टी टीआरएस को 3 सीट का इजाफा दिखा रहा है यानी 66 सीट।

सर्वे एजेंसी टीआरएस कांग्रेस+टीडीपी भाजपा अन्य
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स 66 37 07 09
रिपब्लिक-जन की बात 58 45 07 09
रिपब्लिक-सी वोटर 54 53 05 07


मिजोरम
(कुल सीट – 40, बहुमत के लिए – 21)
मिजोरम के एग्जिट पोल इशारा कर रहे हैं कि उत्तर-पूर्व में कांग्रेस का आखिरी किला ढह जाएगा। तीन एग्जिट पोल त्रिशंकु विधानसभा की राह पर चलते दिख रहे हैं।

सर्वे एजेंसी कांग्रेस मिजो नेशनल फ्रंट जोरम पीपल्स मूवमेंट अन्य
रिपब्लिक सी वोटर 14-18 16-20 03-07 0-3
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स 16 18 06 00
न्यूजएक्स-नेता 15 19   06

Related Post