सीआरएस आज बस्सी से बांदीकुई तक इलेक्ट्रिफिकेशन का निरीक्षण करेंगे

Thu 19-Mar-2020 8:21 am
सीआरएस दौसा स्टेशन पर दोपहर 12:50 बजे पहुंचेंगे, लंच के लिए डेढ़ घंटे तक दौसा ही रहेंगे…

दौसा: दिल्ली-जयपुर के बीच बांदीकुई से ढिगावड़ा तक भी डबल लाइन होने के बाद अब बारी इलेक्ट्रिफिकेशन (विद्युतीकरण) की है। इस कड़ी में 19 मार्च को मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस ) बस्सी से बांदीकुई तक विद्युत लाइन का निरीक्षण करेंगे। सीआरएस का दौसा पहुंचने का कार्यक्रम दोपहर 12:50 बजे का है, जो लंच के लिए करीब डेढ़ घंटे तक दौसा में ही रहेंगे।

वेस्टर्न सर्किल के सीआर एस आर. के. शर्मा मुंबई से आएंगे। वे पहले स्पेशल ट्रेन से विद्युत लाइन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद बांदीकुई से विद्युत इंजन दौड़ाकर देखेंगे। इसके बाद कोई कमी हुई तो उसमें सुधार के बारे में रेलवे के अधिकारिया यों को निर्देश देंगे। कोई कमी नहीं मिली तो हाथों हाथ भी ओके का सर्टिफिकेट दे सकते हैं।

ज्ञात रहे कि पिछले साल अगस्त में बांदीकुई से अलवर तक विद्युती लाइन का सीआरएस हो चुका है। इसी प्रकार अलवर से मथुरा और अलवर से दिल्ली तक भी विद्युत लाइन का कई साल पहले ही सीआरएस हो चुका है। यदि सीआरएस शर्मा ने 19 मार्च को बस्सी से बांदीकुई तक विद्युत लाइन को ओके करार दे दिया तो फिर दिल्ली से बस्सी तक इलेक्ट्रिक लाइन हो जाएगी।

Related Post