अब तीन मिनट पहले ग्वालियर पहुंचेगी गतिमान एक्सप्रेस

Sun 12-Aug-2018 7:55 pm
नई समय सारणी 15 अगस्त लागू होगी, अहमदाबाद एक्सप्रेस को मिली जगह; पहले दिन सुबह 10:40 पर आएगी

ग्वालियर: रेलवे ने 15 अगस्त से लागू होने वाली रेलवे समय सारिणी जारी कर दी है। नई समय सारिणी में नई दिल्ली से आने वाली गतिमान एक्सप्रेस ग्वालियर अब तीन मिनट पहले आएगी। अभी यह ट्रेन ग्वालियर सुबह 11.16 पर आती थी लेकिन नई समय सारिणी के हिसाब से यह ट्रेन सुबह 11:13 बजे आएगी।

नई समय सारिणी में सबसे खास बात यह है कि अहमदाबाद-आगराफोर्ट एक्सप्रेस का ग्वालियर आने का समय भी नई समय सारिणी में शामिल कर दिया गया है। यह ट्रेन 2 अक्टूबर को शाम 4:55 बजे अहमदाबाद से चलकर पहली बार 3 अक्टूबर को सुबह 10:20 बजे ग्वालियर आएगी। ग्वालियर से यह ट्रेन बुध, शनि और रविवार को रात 8:05 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 13:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वापसी में अहमदाबाद - ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस मंगल, शुक्र और शनि को अहमदाबाद से चलेगी|

इसके अलावा कुछ ट्रेनों के आने का समय भी बदला है। आगरा से आने वाली शटल पैसेंजर अब आगरा कैंट से सुबह 7:35 बजे की जगह सुबह 7 बजे चलेगी और 9:50 पर ग्वालियर पहुंचेगी।

15 अगस्त से ये रहेगा ट्रेनों का नया समय

  • 12050 गतिमान एक्सप्रेस सुबह 11:16 बजे से 11:13 बजे
  • 11103 झांसी-बांद्रा एक्सप्रेस शाम 6:25 बजे से शाम 6:45 बजे
  • 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल रात 8: 55 बजे से रात 9:15 बजे
  • 11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस सुबह 9:05 बजे से सुबह 9:30 बजे
  • 51882 आगरा -ग्वालियर शटल 10:15 बजे से सुबह 9:50 बजे
  • 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सुबह 10:45 बजे से सुबह 10:35 बजे
  • 22416 एपीएसी एक्सप्रेस सुबह 11:15 बजे से सुबह 11:25 बजे
  • 11057 पठानकोट एक्सप्रेस रात: 10:10 बजे से 10:15 बजे

Related Post