लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का एलान आज!

Sun 10-Mar-2019 1:20 pm
शाम 5 बजे होगी चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस; पिछली बार डेढ़ महीने में 9 चरणों में मतदान हुआ था...

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान आज शाम हो सकता है। रविवार शाम पांच बजे चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस है। उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग आम चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। आयोग ने पहले ही जता दिया था कि सारी तैयारियां हो चुकी है और कभी भी चुनाव का कार्यक्रम जारी हो सकता है।

लोकसभा चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का शेड्यूल भी जारी हो सकता है। इस बार 20 साल बाद ऐसा हुआ, जब मार्च के शुरुआती आठ दिनों में लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ। 2004, 2009 और 2014 में 29 फरवरी से 5 मार्च के बीच चुनाव की तारीखें घोषित हो गई थीं। वहीं, 1999 के लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम 4 मई को घोषित हुआ था।

विज्ञान भवन में आयोग की प्रेस कांफ्रेंस होगी। लोकसभा चुनाव के साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना जताई जा रही है। आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद अगले हफ्ते पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की बैठक होगी।

मालूम हो कि वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को खत्म हो रहा है।

Related Post