कुल 26 कैटेगरी में ये पुरस्कार दिए गए| रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड तो आलिया भट्ट बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गई हैं...
मुंबई: सारा अली खान फिल्म केदारनाथ के लिए मिला बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड मिला हैl फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थेl फिल्म केदारनाथ पिछले वर्ष दिसंबर में रिलीज हुई थी और इसी महीने में कुछ दिनों बाद सारा की दूसरी फिल्म सिंबा भी आई थी। दरअसल, केदारनाथ रिलीज होने से पहले कई मुश्किलों में थी। फिल्म की रिलीज को लेकर असमंजस की स्थिति थी। लेकिन आखिरकार फिल्म रिलीज हुई थी और इसमें सारा की परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया।
यह अवॉर्ड फंक्शन सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के लिए यादगार रहेगा क्योंकि उन्हें अवॉर्ड मिला है।
बता दें कि फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का 64वां एडिशन मुंबई में चल रहा है जिसमें अलग-अलग केटेगरी में सितारों को अवॉर्ड दिए गए| अब सारा केदारनाथ फिल्म के लिए जब अवॉर्ड मिला है तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों के साथ अपनी खुशी जाहिर की है|
सारा लिखती हैं कि, फिल्मफेयर इस अवॉर्ड के लिए धन्यवाद| इस ब्लैक लेडी को किस करना सच में असली है, टीम केदारनाथ यह आपका है| धन्यवाद मेरे सपने को पूरा करने के लिए, जय भोलेनाथ...
इस अवॉर्ड नाइट में फिल्मी दुनिया के बड़े- बड़े सितारें शामिल हुए हैं| कुल 26 कैटेगरी में ये पुरस्कार दिए गए| रणबीर कपूर को फिल्म संजू के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है|
फिल्म राज़ी के लिए आलिया भट्ट बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गई हैं वहीँ रणवीर को पद्मावत में अलाउदीन खिलजी के और आयुष्मान को अँधाधुन में नेत्रहीन के रोल के लिए ये अवॉर्ड मिला है|
Here’s to the winner of Critics’ Award for Best Actor (Male) @RanveerOfficial from #VimalFilmfareAwards 2019. #VimalElaichi pic.twitter.com/SClWyvwaU9
— Filmfare (@filmfare) March 24, 2019