जुलाई में ग्वालियर-झाँसी को मिल सकती हैं दो वन्दे भारत एक्सप्रेस

Tue 26-Mar-2019 5:29 pm
भोपाल-दिल्ली और ग्वालियर-भोपाल-इंदौर चल सकती है टी18; आईसीएफ में 45 रेक हो रहे हैं तैयार...

भोपाल: नई दिल्ली – वाराणसी मार्ग पर सबसे तेज रफ़्तार ट्रेन वन्दे भारत अब जल्द ही अन्य मार्गों पर भी चलेगी| रेलवे बोर्ड की ओर अप्रैल में किसी भी टी18 रेक के निकासी की योजना नहीं है| अब अगले रेक जून में भेजने की योजना है| इससे स्पष्ट है की अब अगले वन्दे भारत एक्सप्रेस जुलाई में ही चल सकेगी|

मध्य प्रदेश को मिलेंगे दो रेक...

भोपाल और इंदौर को भी दो रेक मिलेंगे| सूत्रों के अनुसार अगला रेक हबीबगंज-नई शताब्दी के स्थान पर उपयोग होगा| जिससे दिल्ली-भोपाल के बीच करीब 90 मिनट का समय बचेगा| अभी शताब्दी एक्सप्रेस करीब साढ़े आठ घंटे का समय लेती है इस कारण से दिल्ली बहुत देर से पहुँचती है| वन्दे भारत एक्सप्रेस करीब सात घंटे में भोपाल से दिल्ली पहुंचेगी| वैसे रेलवे चाहता है कि ट्रेन-18 की अधिकतम दूर 600-700 किलोमीटर से ज्यादा न हो, जबकि भोपाल की दूरी 709 किलोमीटर है|

एक रेक रतलाम मंडल को भी मिलेगा| इस रेक से रेलवे सूरत – इंदौर बीच ट्रेन चलाना चाहता है| लेकिन इंदौर से भोपाल के अधिक यात्री सफ़र करते हैं और दोनों शहरों के लिए बीच कोई वीआईपी ट्रेन भी नहीं है| इसलिए इंदौर, भोपाल तक वन्दे भारत चलाना चाहता है| लेकिन इन दोनों शहरों के दूरी केवल 200 किलोमीटर है, इसलिए इसको प्रयाप्त यात्री मिलेंगे या नहीं इसपर शंका है| ग्वालियर और झाँसी से भी इंदौर के लिए एक नईं ट्रेन की लगातार मांग हो रही है| इसलिए अब इंदौर से ग्वालियर वाया भोपाल, झाँसी चलाया जा सकता है| अभी ग्वालियर से इंदौर जाने में करीब 12 घंटे का समय लगता है, जबकि वन्दे भारत यह सफ़र 7-8 घंटे में पूरा कर सकेगी|

इन रूटों पर भी चलेगी वन्दे भारत...

वन्दे भारत के लिए जिन अन्य रूटों का चयन हुआ है उनमें दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-जयपुर, चेन्नई-मेंगलूर, हेदराबाद-मेंगलूर, इंदौर-सूरत, दिल्ली-लखनऊ, और मुंबई-अहमदाबाद शामिल हैं|

Related Post