पहले चरण में मतदान का ट्रेंड 2014 के जैसा ही: चुनाव आयोग

Fri 12-Apr-2019 8:16 am
सबसे ज्‍यादा पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के मतदाताओं ने उत्‍साह दिखाया, बिहार के मतदाता सबसे आलसी...

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को शाम छह बजे समाप्‍त हो गया। प्रथम चरण में देश के 18 राज्‍यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर वोटिंग हुई। पहले चरण में सबसे ज्‍यादा पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के मतदाताओं ने उत्‍साह दिखाया। बिहार में सबसे कम वोटिंग हुई। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुए लेकिन कुछ सीटों पर शाम चार बजे तक, कुछ पर पांच बजे तक और कुछ जगह शाम छह बजे तक मतदान हुआ।

पहले चरण में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और तेलंगाना की सभी सीटों पर मतदान हुआ।

आंध्र प्रदेश की 25 सीटों पर 66%, उत्‍तराखंड की पांच सीटों पर 57.85%, तेलंगाना की 17 सीटों पर 60 प्रतिशत, सिक्किम, मिजोरम और नगालैंड की एक-एक सीटों पर क्रमश 69, 60 और 79% वोट पड़े। त्रिपुरा की एक सीट पर 81. 8 प्रतिशत और असम की पांच सीटों पर 68 प्रतिशत वोटिंग हुई। पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर 81 प्रतिशत वोट पड़े।

केंद्रशासित प्रदेशों अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप की एक-एक सीट पर क्रमश: 70.67 और 66 प्रतिशत वोट पड़े।

छत्‍तीसगढ़ की एक सीट पर 56 प्रतिशत वोट डाले गए। जम्‍मू-कश्‍मीर की दो सीटों पर 54.49 प्रतिशत वोटिंग हुई।

अरुणाचल प्रदेश की दो सीटों पर 66 प्रतिशत, बिहार की चार सीटों पर 50 प्रतिशत और महाराष्‍ट्र की सात सीटों पर 56 प्रतिशत वोटिंग हुई।

मेघालय की दो सीटों पर 67.16 प्रतिशत और ओडिशा की चार सीटों पर 68 पर्सेंट वोट डाले गए।

यूपी में 63.69 प्रतिशत वोटिंग...

उत्‍तर प्रदेश की आठ सीटों पर औसतन 63.69 प्रतिशत मतदान हुआ। सहारनपुर में 70.68, कैराना में 62.10 और मुजफ्फरनगर में 66.66 प्रतिशत वोट पड़े। बिजनौर में मतदान प्रतिशत 65.40, मेरठ में 63.00 और बागपत में 63.90 रहा। वहीं गौतमबुद्धनगर (ग्रेटर नॉएडा) में 60.15 और गाजियाबाद में सबसे कम 57.60 प्रतिशत वोटिंग हुई।

Related Post