ग्वालियर स्टेशन पर 20 फरवरी से 10 ट्रेनों का समय बदलेगा

Wed 05-Feb-2020 8:39 am
केरला एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस 10 मिनट और शताब्दी एक्सप्रेस 3 मिनट पहले आएगी…

ग्वालियर: रेलवे प्रशासन द्वारा 20 फरवरी 2020 से 10 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है, जो ग्वालियर से होकर गुजरती हैं। समय में किए गए बदलाव की समय सारिणी रेलवे ने जारी कर दी है।

रेलवे ने नई दिल्ली से हबीबगंज के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस व जीटी एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। नई दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस अब 20 फरवरी से ग्वालियर स्टेशन तीन मिनट पहले आएगी। इसी तरह हबीबगंज से नई दिल्ली की ओर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी तीन मिनट पहले ग्वालियर पहुंचेगी।

इसके अलावा हैदराबाद से चलकर निजामुद्दीन की ओर जाने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस अभी तड़के 3 बजकर 30 मिनट पर आती है। जबकि तड़के 3 बजकर 33 मिनट पर रवाना होती है। 20 फरवरी से यह ट्रेन तड़के 3 बजकर 20 मिनट पर ग्वालियर पहुंचेगी। जबकि 3 बजकर 23 मिनट पर रवाना होगी।

इसके अलावा शताब्दी एक्सप्रेस के दो ठहराव ख़त्म करने पर भी विचार किया जा रहा है, जिसमे ललितपुर और मुरैना हो सकते है, जिसका एलान जल्दी हो सकता है।

यह ट्रेनें बदले हुए समय पर ग्वालियर आएंगी...

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम वर्तमान समय संशोधित समय
12723 तेलंगाना एक्सप्रेस सुबह 3:30-3:33 बजे सुबह 3:20- 3:23 बजे
12649 यशवंतपुर संपर्क क्रांति सुबह 4:09-4:11 बजे सुबह 3:59- 04:01 बजे
12611 गरीब रथ एक्सप्रेस सुबह 6:51-6:53 बजे सुबह 6:35-6:37 बजे
11449 दुर्गावती एक्सप्रेस शाम 4:20-4:25 बजे शाम 4:10-4:15 बजे
12001 शताब्दी एक्सप्रेस शाम 7:41-7:46 बजे शाम 7:38-7:43 बजे
22182 जबलपुर सुपरफास्ट रात 10:23-10:28 बजे रात 10:15-10:20 बजे
12752 हमसफर एक्सप्रेस रात 10:40-10:45 बजे रात 10:30-10:35 बजे
12616 जीटी एक्सप्रेस रात 11:26-11:31 बजे रात 11:16-11:21 बजे
12002 शताब्दी एक्सप्रेस सुबह 9:28 -9:33बजे सुबह 9:25-9:30 बजे
12626 केरला एक्सप्रेस शाम 4:05-4.10 बजे शाम 03:55-4:00 बजे

Related Post