क्रिकेट विश्व कप में 5 सबसे बड़ी जीत, ICC विश्व कप सबसे बड़ी जीत

Sun 21-May-2023 1:05 pm
आज हम बात करने वाले हैं वर्ल्ड कप में रनों के हिसाब से पाँच सबसे बड़ी जीतों के बारे में।

भारत के लोगों में क्रिकेट के प्रति इतनी दिलचस्पी है कि वो अपने सारे काम छोड़कर क्रिकेट का लुफ्त उठाते हैं। क्रिकेट का वर्ल्ड कप हर चार साल बाद खेला जाता हैं जिसके लिए लोगों में एक अलग ही जोश देखा जा सकता है। अभी तक 12 क्रिकेट विश्व कप हो चुके हैं और 50 ओवर का 13वां महाकुम्भ इस वर्ष भारत में अक्टूबर - नवंबर में खेला जायेगा

क्रिकेट में हर रोज नए-नए रिकार्ड्स बनते और टूटते हैं पर आज हम बात करने वाले हैं वर्ल्ड कप में रनों के हिसाब से पाँच सबसे बड़ी जीतों के बारे में।

नंबर 5 पर है 2007 में श्री लंका की बरमूडा पर 243 रनों की जीत, श्रीलंका ने पोर्ट ऑफ़ स्पेन में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 321 रन बनाये और गेंदबाजी करते हुए बरमूडा को केवल 78 रनों पर आउट कर दिया,

नंबर 4 पर है 2003 में ऑस्ट्रेलिया की नामीबिया पर 256 रनों की जीत, ऑस्ट्रेलिया ने पोटचेफ्सट्रूम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 301 रन बनाये और गेंदबाजी करते हुए नामीबिया को केवल 45 रनों पर आउट कर दिया,

नंबर 3 पर है 2015 में दक्षिण अफ्रीका की वेस्ट इंडीज पर 257 रनों की जीत, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 408 रन बनाये और गेंदबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज को केवल 151 रनों पर आउट कर दिया,

नंबर 2 पर है 2007 के वर्ल्ड कप में भारत की बरमूडा पर 257 रनों की जीत, पोर्ट ऑफ़ स्पेन में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 413 रन बनाये और गेंदबाजी करते हुए बरमूडा को केवल 156 रनों पर आउट कर दिया,

और नंबर 1 पर है 2015 में ऑस्ट्रेलिया की अफ़ग़ानिस्तान पर 275 रनों की जीत, WACA पर्थ में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 417 रनों का विशाल स्कोर बनाया और गेंदबाजी करते हुए अफ़ग़ानिस्तान को केवल 142 रनों पर आउट कर दिया।

#cwc
#worldcup
#cricketworldcup
#iccworldcup
#wcrecords
#cricketrecords

Related Post