क्रिकेट विश्व कप में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाली टीम

Sat 27-May-2023 1:10 pm
क्रिकेट विश्व कप के नाम वैसे तो बहुत सारे रिकॉर्ड हैं, पर आज हम बात करने वाले है एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाली टॉप पांच टीमों के बारे में।

क्रिकेट का विश्व कप हर चार साल बाद होता है इसके लिए हर देश की टीम कड़ा मुकाबला करती है। लेकिन नियम के अनुसार जीतना तो एक ही टीम को होता है। क्रिकेट विश्व कप के नाम वैसे तो बहुत सारे रिकॉर्ड हैं, पर आज हम बात करने वाले है एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाली टॉप पांच टीमों के बारे में।

तो नंबर 5 पर आती है श्रीलंका की टीम, जिसने 6 मार्च 1996 को अपने ही शहर कैंडी के असगिरिया स्टेडियम में केन्या के खिलाफ 50 ओवरो में 5 विकेट खोकर 398 रनों का स्कोर बनाया, जिसमे अरविन्द डि-सिल्वा ने 145 रनों की पारी खेली, जबाब में केन्या को केवल 254 रनों तक सिमित रखा ।

इसके बाद चौथे नम्बर पर है साउथ अफ्रीका की बेहतरीन टीम। इस टीम ने 27 फरवरी 2015 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवरो में 5 विकेट पर 408 रन बनायें। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ए. बी. डिवियर्स ने 162 रनों की नाबाद पारी खेली 

तीसरे नंबर पर फिर से दक्षिण अफ्रीका की ही टीम का नाम आता है । इस टीम ने चार दिन बाद ही 3 मार्च 2015 को मनुका ओवल स्टेडियम, केनबरा में अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आयरलैंड के खिलाफ 50 ओवरो में 4 विकेट गवाकर 411 रन बनायें। इस बार हाशिम अमला ने 159 रन और फाफ ड्यू प्लेसिस ने भी 109 की शतकीय पारी खेली

और दूसरे स्थान पर जो टीम आती है वह है इंडिया। भारत ने 19 मार्च 2007 में क्वींस पोर्ट ऑफ स्पेन के पार्क ओवल मैदान पर बरमूडा के खिलाफ 5 विकेट खोकर 413 रनों का विशाल स्कोर बनाया । भारत की तरफ से सबसे ज्यादा योगदान दिल्ली के नवाब वीरेंदर सहबाग ने शतकीय पारी खेलकर दिया

और अब बात करते हैं कि नम्बर एक पर कौन-सी टीम आती है, तो नंबर एक पर है दमदार टीम ऑस्ट्रेलिया। जी हाँ, 4 मार्च 2015 में इस टीम ने वाका ग्राउंड, पर्थ में अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 6 विकेट गवांकर 417 रनों का रिकॉर्ड बनाया। होम टीम की तरफ से ओपनर डेविड वार्नर ने 178 रनों की शानदार पारी खेली, और इस प्रकार कंगारूओं ने विश्व कप में सबसे बड़ी जीत दर्ज की

Related Post