कमलनाथ बने मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री, सीएम पद की ली शपथ

Mon 17-Dec-2018 4:48 pm
राज्यपाल आनंदीबेन ने दोपहर 2:30 बजे कमलनाथ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

भोपाल। मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ सोमवार को जंबूरी मैदान में शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबन पटेल ने जंबूरी मैदान में दोपहर 2:30 बजे कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस और यूपीए महागठबंधन के राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे।

कमलनाथ छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से लगातार नौ बार सांसद चुने गए हैं। 1979 में प्रथम बार छिंदवाड़ा से निर्वाचित हुए, उसके बाद लगातार 1984 से 2014 तक लोकसभा के लिए निर्वाचित होते रहे हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू मौजूद रहे। भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस समारोह में पहुंचे थे।

इनके अलावा तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव, द्रमुक नेता एमके स्टालिन, राजद नेता तेजस्वी यादव, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी समारोह में शामिल हुए।

Related Post