क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम के एलान

Mon 15-Apr-2019 3:53 pm
15 सदस्यीय भारतीय टीम में युवा पंत की जगह कार्तिक चुने गए, 9 वनडे खेलने वाले विजय शंकर भी टीम में...

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की। टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है।

चौथे स्थान के लिए अंबाती रायडू को नहीं चुना गया। टीम में चौंकाने वाला नाम विजय शंकर का रहा। भारतीय टीम में चौथे नंबर के लिए अंबाती रायडू और विजय शंकर के बीच होड़ थी। चयन समिति ने रायडू पर शंकर को तरजीह दी। हालांकि, शंकर के पास सिर्फ नौ वनडे खेलने का ही अनुभव है, जबकि रायडू 55 वनडे खेल चुके हैं।

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा- धोनी के चोटिल होने पर मुश्किल परिस्थितियों में कार्तिक बेहतर साबित होंगे|

रहाणे, रायडू और अय्यर नहीं चुने गए; चौथे नंबर पर विजय शंकर या केदार जाधव खेल सकते हैं|

पेस अटैक भुवनेश्वर, बुमराह और शमी संभालेंगे जबकि हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, केदार जाधव और रविन्द्र जडेजा ऑलराउंडर के तौर पर चुने गए|

भारतीय टीम :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक वर्ल्ड कप खेला जाएगा|

बता दें वर्ल्ड कप के लिए घोषित की गई इस टीम का चयन प्रॉविजनल (अस्थाई) है। टीम में 23 मई तक बिना आईसीसी की अनुमति के बदलाव किए जा सकते हैं।

Related Post