कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को किया ढेर

Sun 10-Jun-2018 12:55 pm
फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रखा है। अभी इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

जम्मू : जम्मू-कश्मीर केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे छह आतंकियों को मार गिराया है।

फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रखा है। अभी इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

शनिवार देर रात सेना के तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद तत्काल SOG और CRPF के जवानों को मौके पर बुलाकर जंगलों की घेराबंदी की गई। इसके बाद सेना ने पनार इलाके के जंगलों में गहन तलाशी अभियान शुरू किया।

आतंकियों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग किए जाने के बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। हालांकि, इसमें किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है। अतिरिक्त जवान भी मौके पर बुलाए गए हैं।

सेना की 14 राष्ट्रीय राइफल्स की ओर से जिले के रायनार जंगल क्षेत्र में संदिग्ध हरकत देखने के बाद जवानों ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया।