मूसलाधार बारिश से दिल्‍ली-NCR बना स्‍वीमिंग पूल

Thu 26-Jul-2018 12:29 pm
Images Courtesy: https://images.jagran.com/naidunia/vasundhara_road_2018726_14522_26_07_2018.jpg
मूसलाधार बारिश से रुकी दिल्ली-एनसीआर की रफ्तार, गाजियाबाद में धंसी सड़क

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली सहित, गाजियाबाद और नोएडा सुबह से भारी बारिश हो रही है, बारिश के बाद एनएच 24 पर कई किलोमीटर तक सड़क पर पानी भर जाने से जाम लग गया| वहीं, गाजीपुर मोड़ पर सुबह-सुबह भारी जाम लगने से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई|

आज सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने दिल्ली को मानो डूबो दिया है| दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों पर पानी भरा है लगभग सभी  अंडरपासों में पानी ही पानी है|

गाजियाबाद और नोएडा में भी भारी बारिश हुई है| बारिश के बाद एनएच 24 पर कई किलोमीटर तक सड़क पर पानी भर जाने से जाम लग गया| वहीं, गाजीपुर मोड़ पर सुबह सुबह भारी जाम लगने से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई|

वहीं गाजियाबाद के वसुंधरा में जमीन धंस गई, जिससे उस रास्ते पर भी लंबा जाम लगा हुआ है। वहीं आसपास के 60 फ्लैट खाली करा लिए गए हैं ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

गुरुवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए और शुरू हो गई मूसलाधार बारिश के चलते सुबह काम पर जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा| गाजियाबाद के इंदिरापुर में भी कई रिहायशी इलाकों में जबरदस्त बारिश के बाद पानी भरा है|

इन रास्तों पर जाने से बचें-

  • दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो बसें फंसी, ड्राइवर वाले गेट से निकले लोग
  • सेक्टर 100 से एक्सप्रेसवे तक जाम
  • मयूर विहार फेज के पास जाम
  • बदरपुर से आश्रम तक जाम
  • गीता कॉलोनी से पुश्ता रोड तक
  • द्वारका में लगा भारी जाम
  • मिंटो रोड पर भी भारी जाम
  • गाजीपुर मंडी के पास लगा 3 किमी लंबा जाम
  • दिल्ली से मोहन नगर के रास्ते पर 2-3 घंटे से भारी जाम लगा हुआ है
  • एनएच 24 पर भी जाम
  • सेक्टर 61 में दो ट्रक पलटे