बेंगलुरु ने हैदराबाद को 14 रन से हराया, अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंची विराट की टीम

Fri 18-May-2018 7:46 am
हैदराबादन ने भुवनेश्वर कुमार की जगह बासिल थम्पी को टीम में शामिल किया। वहीं, बेंगलुरु ने कोई बदलाव नहीं किया।

बेंगलुरु| आईपीएल-11 के 51वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु अंक तालिका में सातवें से पाचवें स्थान पर पहुंच गई।

219 रन के जवाब में हैदराबाद 20 ओवर में 3 विकेट पर 204 रन ही बना सकी। कप्तान केन विलियम्सन ने 81 और मनीष पांडेय ने 62 रन बनाए और अंत तक आउट भी नहीं हुए। विलियम्सन की इस सीजन में ये आठवीं फिफ्टी है।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 218 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच एबी डिविलियर्स ने 69 और मोईन अली ने 65 रन की पारी खेली।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके पहले ओवर में ही विकेट गिर गए। पार्थिव पटेल को 1 रन पर संदीप शर्मा ने आउट किया। उसके बाद राशिद खान ने कप्तान विराट कोहली को 8 रन पर बोल्ड कर दिया। मंदीप सिंह 4 रन बनाकर आउट हुए।

विराट कोहली की टीम इस मैच को जीतकर 2 अंक हासिल किए। अब उसके 13 मैचों में 12 अंक हो गए हैं। उसे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच को जीतना जरुरी था। वहीं, हैदराबाद 18 अंक के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है।

 मोईन ने आईपीएल में अपनी पहली फिफ्टी लगाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले 2017 में फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में 191 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही। एलेक्स हेल्स और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। उसके बाद हेल्स 37 और धवन 18 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के आउट होने के बाद विलियम्सन और मनीष पांडेय ने 135 रन की साझेदारी की।

बासिल थम्पी के 4 ओवर में आज 70 रन बने। उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। वे टी-20 इतिहास में भारत के सबसे मंहगे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले बेंगलुरु के श्रीनाथ अरविंद ने 2011 में 69 रन दिए थे।

Related Post