इंदौर-जबलपुर को देहरादून के लिए AC सुपरफ़ास्ट ट्रेन मिल सकती है

Sun 20-May-2018 8:13 am
12205/06 नंदा देवी एक्सप्रेस को चार दिन जबलपुर और तीन दिन इंदौर से चलाने के लिए रेलवे बोर्ड को भेजी रिपोर्ट|

जबलपुर: नंदा देवी एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड की आगे बढ़ाने की योजना है। फुल एसी ट्रेन को जबलपुर व इंदौर से चलाए जाने को लेकर दो शहर के सांसदों में खींचतान मच गई थी लेकिन अब सब कुछ ठीक होता नज़र आ रहा है।

इस ट्रेन को जबलपुर तक चलाने के प्रस्ताव को पश्चिम मध्य रेलवे ने रेलवे बोर्ड भेज दिया है।

गाड़ी संख्या 12205-12206  नई दिल्ली-देहरादून-नई दिल्ली फुल एसी नंदा देवी एक्सप्रेस है को  जबलपुर और इंदौर तक चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड ने तैयार किया है। इस ट्रेन का प्रारंभिक रखरखाव जबलपुर को दिये जाने पर भी चर्चा

यदि यह गाड़ी इंदौर जाती है तो इसका न. 20205/06 होगा

प्रस्तावित समय सारणी

जबलपुर के लिए

स्टेशन देहरादून से जबलपुर से
देहरादून 23:35 05:40
नई दिल्ली 05:15/05:30 23:30/23:50
ग्वालियर 08:55/09:00 19:40 19:50
झाँसी 10:20/10:30 18:10/18:25
जबलपुर 20.00 08:20

इंदौर के लिए
स्टेशन देहरादून से इंदौर से
देहरादून 23:35 05:40
नई दिल्ली 05:15/05:30 23:30/23:50
ग्वालियर 08:55/09:00 19:40 19:50
गुना 12:45/12:55 15:55/16:05
इंदौर 19:30 08:20

Related Post