रेलवे महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर बोगी में लगाएगा 'पैनिक बटन'

Sun 20-May-2018 9:34 am
इस बटन को दबाने पर डिब्बे में ही महिलाओं को तत्काल मदद मुहैया कराई जाएगी।

लखनऊ। ट्रेनों में महिलाओं के साथ छेड़खानी और अन्य परेशानियों को देखते हुए रेलवे हर बोगी में एक पैनिक बटन लगाने की योजना बना रहा है। नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (NER) इसके साथ ही रात के समय में महिला पुलिस जवानों को ट्रेन में तैनात करेगा।

इस बटन को दबाने पर डिब्बे में ही महिलाओं को तत्काल मदद मुहैया कराई जाएगी।

इसके अलावा, जिन ट्रेनों में महिलाओं के लिए विशेष कोच होते हैं, उन्हें ट्रेन के अन्य डिब्बों के रंग से अलग रंग में पेंट करवाया जाएगा। महिला बोगी को ट्रेन के बीच में लगाया जाएगा। गौरतलब है कि रेल मंत्रालय वर्ष 2018 को 'वुमन एंड चाइल्ड सेफ्टी ईयर' के रूप में मना रहा है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि पैनिक बटन दबाते ही गार्ड को तुरंत पता चल जाएगा कि ट्रेन के किस डिब्बे में महिला परेशानी में है।

गार्ड ट्रेन में मौजूद एस्कॉर्ट जवान और टीटीई को वाकी-टाकी से सूचना दे देगा। जवान तुरंत डिब्बे में जाकर पता करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि पैनिक बटन वाली योजना इसी साल चालू हो जाएगी।

Related Post