दोनों ने साथ में किया लंच, ऐतिहासिक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए
सिंगापुर: एक-दूसरे को नेस्तनाबूद करने की कसमें खाने वाले कट्टर दुश्मन देशों के शीर्ष नेताओं ने आज सारी दूरियां मिटाकर एक दूसरे से हाथ मिलाया है।
इस सदी की सबसे चर्चित शिखर वार्ता के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन ने सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में पहली बार हंसकर एक-दूसरे से बात की है।
मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उम्मीद है हम दोनों के संबंध अच्छे रहेंगे। सबकुछ भुलाकर अब हम आगे बढ़ेंगे। हमारी मुलाकात ऐतिहासिक रही। इस दौरान किम जोंग उन ने कहा कि यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। हमने सबकुछ भुलाकर यह मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच पहले दौर में करीब 50 मिनट तक मुलाकात हुई।
अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरियाई नेता के बीच हुई इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि ट्रंप और किम के बीच बेहद तल्ख रहे रिश्तों में बदलाव आएगा।
सिंगापुर शिखर सम्मेलन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त बयान में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है।
किम जोंग उन के साथ मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा, 'हम दोबारा मिलेंगे और कई बार मिलेंगे।'
सिंगापुर में ट्रंप और किम ने ऐतिहासिक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। आज सुबह से दोनों के बीच दो दौर की मुलाकात हो चुकी है।
किम के साथ बातचीत पर ट्रंप बोले, 'किसी ने जितनी उम्मीद की होगी, यह उससे अच्छी रही।