क्या नंदा देवी एक्सप्रेस का विस्तार नहीं होगा?

Mon 18-Feb-2019 8:15 am
नंदा देवी एक्सप्रेस का विस्तार जबलपुर/इंदौर तक पिछले एक वर्ष से अटका हुआ है

नई दिल्ली: पिछले एक वर्ष से 12205/12206 नंदा देवी एक्सप्रेस का विस्तार जबलपुर/इंदौर तक करने की मांग चल रही है और अब चुनाव से पहले यह मांग ज्यादा जोर पकड़ने लगी है|

क्या है समस्या?
इसके विस्तार के लिए 20-20 कोच वाले दो वातानुकुलित रेक की आवश्यकता है, इसके अलावा वर्तमान दोनों रेक में भी 10-12 कोच की आवश्यकता होगी, क्योंकि अभी इस ट्रेन के रेक 11-11 कोच के हैं, वो भी दिल्ली से फुल भरे रहते हैं और रेलवे दिल्ली का कोटा कम करने के मूड में नहीं है|

क्या नई ट्रेन चलेगी?
इसलिए रेलवे नंदा देवी के विस्तार पर विचार नहीं कर पा रहा है| ऐसा माना जा रहा कि जबलपुर से देहरादून के लिए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन चलाने पर सहमती हो गई है| अब इसके रूट को लेकर विचारविमर्श किया जा रहा है कि इसे वाया झाँसी चलाया जाये या इलाहाबाद होकर चलाया जाये| रेलवे ने कुछ दिनों पहले इस रूट पर एक विशेष ट्रेन चलाई थी लेकिन उसमे उम्मीद के मुताबिक यात्री नहीं मिले थे|

ग्वालियर चम्बल एक्सप्रेस का विस्तार अभी नहीं!
सूत्रों के अनुसार, सुमित्रा महाजन 12177/12178 मथुरा-हावड़ा- मथुरा चम्बल एक्सप्रेस को वाया कोटा इंदौर तक विस्तार चाहती हैं लेकिन इससे रेलवे बोर्ड सहमत नहीं है, क्योंकि यदि इसका विस्तार करते है तो रूट बहुत लम्बा हो जायेगा इसलिए यात्री इंदौर से ग्वालियर / झाँसी इस ट्रेन से जाना पसंद नहीं करेंगें| वहीँ 12175/12176 ग्वालियर-हावड़ा-ग्वालियर चम्बल एक्सप्रेस को इंदौर तक विस्तार करने के लिए एक एक्स्ट्रा LHB रेक की आवश्यकता होगी| पश्चिम रेलवे के पास एलएचबी रेक नहीं है|

Related Post