आगरा फोर्ट-अहमदाबाद एक्सप्रेस अब आगरा छावनी से चलेगी

Wed 23-May-2018 4:51 pm
कुछ दिनों इसे ग्वालियर तक बिस्तार करने की ख़बरें आ रही थी और अचानक इसे आगरा फोर्ट की जगह आगरा केंट से चलाने का आदेश आ गया

रेलवे द्वारा ट्रेन न. 12547/48 आगरा फोर्ट-अहमदाबाद एक्सप्रेस- आगरा फोर्ट का संचालन अब 19/20 सितम्बर से आगरा फोर्ट के स्थान पर आगरा केंट से किया जायेगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे के जन संपर्क अधिकारी श्री तरुण जैन के अनुसार इस ट्रेन का संचालन अब आगरा केंट-बिछपुरी कोर्ड लाइन से किया जायेगा.

  1. ट्रेन न. 12547 आगरा फोर्ट-अहमदाबाद सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस अब 20.09 से आगरा केंट से रात 10.15 पर अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी.
  2. ट्रेन न. 12548 अहमदाबाद - आगरा फोर्ट सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस अब 19.09 से आगरा केंट स्टेशन पर सुबह 08.15 पर आयेगी|

रेलवे का आदेश - http://www.nwr.indianrailways.gov.in/uploads/files/1526992333265-PR%20220518-III.pdf

कुछ दिनों पहले भास्कर और स्वदेश समाचार पत्रों में छपा था कि इस ट्रेन को तीन दिन ग्वालियर तक बिस्तार करने की मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दे दी है और उसके बाद फिर न्यूज़ आई एलएचवी रैक आने के बाद ग्वालियर तक आएगी।

अब यह बात समझ में नहीं आ रही कि यह सब न्यूज़ पेपर की देन थी या बाकई में रेलवे बोर्ड इसे ग्वालियर से चलाने को तैयार था|

Related Post