अब 31 मार्च 2019 तक रद्द रहेंगी ट्रेनें

Tue 12-Feb-2019 3:21 pm
होली पर यात्रियों को घर जाने में हो सकती है परेशानी

इलाहाबाद: उत्तर मध्य रेलवे ने कोहरे के कारण जिन ट्रेनों को 15 फ़रवरी तक रद्द किया था, अब आपको यह ट्रेनें मार्च में भी नहीं मिलेगी|

इसका कारण यह कि रेलवे ट्रेनों के पूर्ण निरस्तीकरण या आशिंक निरस्तीकरण की अवधि को 31 मार्च 2019 तक बड़ा दिया| रेलवे का मानना है कि इस बार सर्दी देरी से आने के मार्च में भी कोहरा हो सकता है|

होली पर यात्रियों को घर जाने में हो सकती है परेशानी
यदि आप 20-21 मार्च में होली पर घर जाना चाहते हैं तो अभी से अपना रिजर्वेशन करा लें| कहीं ट्रेंने कैंसिल होने से आप घर वालों के साथ त्यौहार न मना पायें| ट्रेनों के रद्द होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी होली पर ही आने वाली है| अभी तक रेलवे ने होली के विशेष ट्रेनों की घोषणा भी नहीं की है|

Related Post